The Amezing Motivastion
MOTIVASTION KI JWALA, LIFE CHANGE, BIG success in life.
Monday, December 30, 2019
Friday, December 27, 2019
BAITH JATA HU MITTI PE AKSHAR -HARIVANSH RAI BACHCHAN
Life Best Motivation
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!
सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!
सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |
शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे होते हैं,
अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं..
जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम और
आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..
कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
चाहता तो हु की ये दुनियाबदल दू ....
पर दो वक़्त की रोटी केजुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों
महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी ना चला ...!
युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'
अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र क्यों ??और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र क्यों ???
"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'......
" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाताऔर दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते।
Sabhi log gaur farmaiyega...2 line kehna chahta hu...
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर
'ईश्वर' बैठा है, तू हिसाब ना कर!
Enjoy the life and keep smiling. ..
I sit on the soil often… because I like my position… I have learned from the sea the way to live, flow quietly and stay in my pleasure. It is not that I have no abuses but I tell the truth I am not crazy
I get jealous of my enemies because I have neither changed love nor friends for one time. !!.
What did you buy with a watch tied in your hand ..
Time fell behind me .. !!
Thought I would settle down by building a house ..
But the necessities of the house made the traveler !!!
Do not talk about peace, O Ghalib
The 'Sunday' of childhood no longer comes.
Hobbies are fulfilled by parents' money,
With your money, only the needs can be met ..
In the run of life -
Why does color lose over time?
Laughing life also becomes common ..
There was a morning when we used to laugh and we
Today it is evening without smiling many times ..
How far have you gone
Play the relationship
We lost ourselves,
Could find loved ones ..
People say we are very smiling,
And we hide tired pain hide ..
"Happy and keeping everyone happy,
I'm careless yet everyone cares
Will do..
I want to change this world…
But there is no free time in two time bread meal
Wearing an expensive watch and watching it from time to time, the time has never gone according to me…!
Just like this, we used to keep our hearts clear .. I did not know, 'The price is for the faces !!'
If God is not there then why mention it? And if God is there then why worry ???
"Two things make a person far away from his loved ones, one his 'ahem' and the other his 'vahum' ......
"Happiness is never bought with money, and there is no buyer of sorrow."
I do not have that much experience of life, but I have heard that people do not let live in simplicity.
Sabhi log gaur farmaiyega ... 2 line kehna chahta hu ...
Don't expose someone's mistakes
'God' is sitting, don't you calculate!
Enjoy the life and keep smiling. ..
Follow
Like
Coment
Facebook :Vivek Joshi
Insta :Vivekjoshi2340
TikTok :Vivekjoshi17
~: ViVEk JoSHi :~
Thursday, December 26, 2019
The success story of Apple company co-founder Steve Jobs.
The success story of Apple company co-founder Steve Jobs.
एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स कि सफलताकी कहानी.
:~ एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने इनोवेशन के जरिए वो आने वाले दशकों तक करोड़ों दिलों में राज करेंगे।
स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फरवरी 1955 को कैलिफोर्निया के सेन फ्रांसिस्को में हुआ था और कैंसर की बीमारी से पीड़ित जॉब्स की मृत्यु 5 अक्टूबर 2011 को हुई थी। जॉब्स 12 जून 2005 को स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में शामिल हुए जहां उन्होंने अपने जीवन का सबसे प्रसिद्ध भाषण “Stay Hunger Stay Foolish” दिया। इस स्पीच में उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी तीन कहानियां सुनाई थीं।
स्टीव जॉब्स ने बताया, “मुझे कॉलेज से निकाल दिया गया था, लेकिन ऐसा क्यों हुआ, इसे बताने से पहले मैं अपने जन्म की कहानी सुनाता हूं। मेरी मां कॉलेज छात्रा थी और अविवाहित थी। उसने सोचा कि वह मुझे किसी ऐसे दंपती को गोद देगी, जो ग्रेजुएट हों। मेरे जन्म से पहले यह तय हो गया था कि मुझे एक वकील और उसकी पत्नी गोद लेंगे लेकिन उन्हें बेटा नहीं बेटी चाहिए था। जब मेरा जन्म हुआ तो मुझे गोद लेने वाले पैरेंट्स को बताया गया कि बेटा हुआ है, क्या वो मुझे गोद लेना चाहते हैं और अचानक वो तैयार हो गए
मेरी मां को जब पता चला कि जो पैरेंट्स मुझे गोद ले रहे हैं वो ग्रेजुएट नहीं है, तो उन्होंने मुझे देने से मना कर दिया। कुछ महीनों बाद मेरी मां उस समय नरम पड़ी, जब मुझे गोद लेने वाले पैरेंट्स ने ये वादा किया कि वो मुझे कॉलेज भेजेंगे। 17 साल की उम्र में मुझे कॉलेज में दाखिला मिला। पढ़ाई के दौरान मुझे लगा कि मेरे माता-पिता की सारी कमाई मेरी पढ़ाई में ही खर्च हो रही है। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं अपने जीवन में क्या करूंगा।
आखिरकार मैंने कॉलेज ड्रॉप करने का फैसला किया और सोचा कि कोई काम करूंगा। उस समय यह निर्णय शायद सही नहीं था, लेकिन आज जब मैं पीछे देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मेरा निर्णय बिल्कुल सही था।
उस समय मेरे पास रहने के लिए कोई कमरा नहीं था, इसलिए मैं अपने दोस्त के कमरे में जमीन पर ही सो जाता था। मैं कोक की बॉटल्स बेचता था ताकि जो पैसा मिले उससे खाना खा सकूं। खाने के लिए मैं सात मील चलकर कृष्ण मंदिर जाता था। रीड कॉलेज कैलीग्राफी के लिए दुनिया में मशहूर था। पूरे कैम्पस में हाथ से बने हुए बहुत ही खूबसूरत पोस्टर्स लगे थे। मैंने सोचा कि क्यों न मैं भी कैलीग्राफी की पढ़ाई करूं।
मैंने शेरीफ और सैन शेरीफ टाइपफेस (serif and san serif typefaces) सीखे। मैंने इसी टाइपफेस से अलग-अलग शब्दों को जोड़कर टाइपोग्राफी तैयार की, जिसमें डॉट्स होते हैं। दस साल बाद मैंने पहला (Macintosh computer) डिजाइन किया। खूबसूरत टाइपोग्राफी के साथ यह मेरा पहला कम्प्यूटर डिजाइन था। यदि मैं कॉलेज से नहीं निकालता और मैंने कैलीग्राफी नहीं सीखी होती तो मैं यह नहीं बना पाता”।
जीवन बदलने वाली दूसरी कहानी
“मैं इस मामले में बहुत लकी रहा कि मैंने जीवन में जो करना चाहा, मैंने किया। वॉजनिएक और मैंने मिलकर गैरेज में एप्पल की शुरुआत की। तब मेरी उम्र 20 साल थी। हमने खूब मेहनत की और 10 सालों में ही हम बहुत ऊपर पहुंच गए। एक गैरेज में दो लोगों से शुरू हुई कंपनी दो बिलियन लोगों तक पहुंच गई और इसमें 4000 कर्मचारी काम करने लगे।
हमने अपने सबसे बेहतरीन क्रिएशन Macintosh (मैकिंटोश कम्प्यूटर) को रिलीज किया। जैसे-जैसे कंपनी आगे बढ़ी, हमने एक प्रतिभाशाली व्यक्ति को कंपनी संभालने के लिए चुना। पहले साल तो कंपनी ने बहुत अच्छा काम किया लेकिन भविष्य को लेकर हमारा जो विजन था, वो फेल हो गया। मैं जब 30 साल का था, तो मुझे ही कंपनी से निकाल दिया गया। मुझे लगा कि मेरी ही कंपनी से मुझे कैसे निकाला जा सकता है।
इसके बाद पांच सालों में मैंने एक नई कंपनी तैयार की 'NeXT' नाम से और इसके बाद एक और कंपनी 'Pixar' नाम से। 'Pixar' ने दुनिया की पहली कम्प्यूटर एनिमेटेड फीचर फिल्म Toy Story बनाई। आज इस स्टूडियो को दुनिया का बेहतरीन एनिमेशन स्टूडियो माना जाता है।
इसके बाद एप्पल ने NeXT को खरीद लिया और मैं वापस एप्पल पहुंच गया। हमने ऐसी टेक्नोलॉजी बनाई जिसने एप्पल को नया जीवन दिया। मुझे लगता है कि यदि मुझे एप्पल से नहीं निकाला होता तो मैं यह सब नहीं कर पाता। कभी-कभी जीवन में ऐसे पल भी आते हैं, लेकिन हमें इससे घबराना नहीं चाहिए। आप अपनी मंजिल पर नजर रखें और आगे बढ़ते रहें। जीवन में कोई न कोई उद्देश्य होना बहुत जरूरी है, इसके बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता।”
हमने अपने सबसे बेहतरीन क्रिएशन Macintosh (मैकिंटोश कम्प्यूटर) को रिलीज किया। जैसे-जैसे कंपनी आगे बढ़ी, हमने एक प्रतिभाशाली व्यक्ति को कंपनी संभालने के लिए चुना। पहले साल तो कंपनी ने बहुत अच्छा काम किया लेकिन भविष्य को लेकर हमारा जो विजन था, वो फेल हो गया। मैं जब 30 साल का था, तो मुझे ही कंपनी से निकाल दिया गया। मुझे लगा कि मेरी ही कंपनी से मुझे कैसे निकाला जा सकता है।
इसके बाद पांच सालों में मैंने एक नई कंपनी तैयार की 'NeXT' नाम से और इसके बाद एक और कंपनी 'Pixar' नाम से। 'Pixar' ने दुनिया की पहली कम्प्यूटर एनिमेटेड फीचर फिल्म Toy Story बनाई। आज इस स्टूडियो को दुनिया का बेहतरीन एनिमेशन स्टूडियो माना जाता है।
इसके बाद एप्पल ने NeXT को खरीद लिया और मैं वापस एप्पल पहुंच गया। हमने ऐसी टेक्नोलॉजी बनाई जिसने एप्पल को नया जीवन दिया। मुझे लगता है कि यदि मुझे एप्पल से नहीं निकाला होता तो मैं यह सब नहीं कर पाता। कभी-कभी जीवन में ऐसे पल भी आते हैं, लेकिन हमें इससे घबराना नहीं चाहिए। आप अपनी मंजिल पर नजर रखें और आगे बढ़ते रहें। जीवन में कोई न कोई उद्देश्य होना बहुत जरूरी है, इसके बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता।”
तीसरी कहानी
“जब मैं 17 साल का था तो मैंने एक कोटेशन पढ़ा था जो कुछ ऐसा था - आप हर दिन यह सोचकर जियो कि आज आखिरी दिन है, तो एक दिन ऐसा ज़रूर आएगा, जब सही में आखिरी दिन हो। इस बात ने मुझे बहुत प्रभावित किया। 33 सालों से मैं रोज सुबह शीशे में अपना चेहरा देखता हूं और यही सोचता हूं यदि आज मेरा आखिरी दिन है, तो मुझे वो करना चाहिए जो मैं चाहता हूं। कई दिनों तक मुझे अपने सवाल का जवाब नहीं मिला। मैं जल्दी मर जाऊंगा, यह सोच मुझे जीवन में और ज्यादा काम करने की प्रेरणा देती है। कुछ साल पहले ही मुझे कैंसर का पता चला।
डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं तीन से छह महीने तक ही जीवित रह पाऊंगा। मुझे कहा कि मैं अपने परिवारवालों को अपनी बीमारी और अपने काम के बारे में बता दूं। मैंने अपना इलाज करवाया, सर्जरी हुई। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैंने बहुत ही नजदीक से मौत को देखा। कोई भी मरना नहीं चाहता लेकिन मौत एक सच्चाई है, जिसका सामना सभी को एक दिन करना है।
डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं तीन से छह महीने तक ही जीवित रह पाऊंगा। मुझे कहा कि मैं अपने परिवारवालों को अपनी बीमारी और अपने काम के बारे में बता दूं। मैंने अपना इलाज करवाया, सर्जरी हुई। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैंने बहुत ही नजदीक से मौत को देखा। कोई भी मरना नहीं चाहता लेकिन मौत एक सच्चाई है, जिसका सामना सभी को एक दिन करना है।
: ~ Steve Jobs, co-founder of Apple Company, is no longer with us, but through his innovation, he will rule in millions of hearts for decades to come.
Steve Jobs was born on 24 February 1955 in San Francisco, California and Jobs died of cancer on 5 October 2011, suffering from a cancerous disease. Jobs joined a program at Stanford University on 12 June 2005 where he delivered the most famous speech of his life, "Stay Hunger Stay Foolish". In this speech, he had heard three stories related to his life.
Steve Jobs stated, "I was fired from college, but I tell the story of my birth before explaining why this happened." My mother was a college student and unmarried. She thought that she would adopt me for a couple who are graduates. Before my birth it was decided that I would adopt a lawyer and his wife but they wanted a daughter, not a son. When I was born, I was told to adopt parents that a son was born, do they want to adopt me and suddenly they were ready
When my mother came to know that the parents who are adopting me are not graduates, they refused to give me. A few months later my mother relented when the parents who adopted me promised that they would send me to college. I was enrolled in college at the age of 17. During my studies, I felt that all my parents' income is being spent in my studies. I could not understand what I would do in my life.
Eventually I decided to drop college and thought someone would work. At that time this decision was probably not right, but when I look back today, I feel that my decision was absolutely correct.
At that time I had no room to live, so I slept on the ground in my friend's room. I used to sell coke bottles so that I could eat with whatever money I got. I used to walk seven miles to the Krishna temple to eat. Reid College was world famous for Calligraphy. There were very beautiful posters made by hand throughout the campus. I thought why don't I also study Calligraphy.
I learned sherif and san sherif typefaces. I created typography by adding different words from the same typeface, which consists of dots. Ten years later I designed the first (Macintosh computer). This was my first computer design with beautiful typography. If I had not dropped out of college and I had not learned calligraphy, I would not have made it ”.
Another life changing story
“I was very lucky in this matter that I did what I wanted to do in life. Wozniak and I started Apple in the garage. I was 20 then. We worked very hard and in 10 years we reached the very top. Starting from two people in a garage, the company reached two billion people and employed 4000 employees.
We release our best creation Macintosh (Macintosh Computer). As the company progressed, we selected a talented person to take over the company. The company did a great job in the first year, but our vision for the future failed. I was expelled from the company when I was 30 years old. I wondered how I could be fired from my own company.
After this, in five years, I created a new company called 'NeXT' and then another company named 'Pixar'. 'Pixar' made Toy Story, the world's first computer animated feature film. Today this studio is considered the world's best animation studio.
After that Apple bought NeXT and I went back to Apple. We created technology that gave new life to Apple. I feel that if I had not been fired from Apple, I would not have done all this. Sometimes such moments also come in life, but we should not panic. You keep an eye on your floor and keep moving forward. It is very important to have some purpose in life, without it we cannot move forward. ”
Third story
“When I was 17 years old, I read a quotation that was something like this - you live every day thinking that today is the last day, then one day will definitely come when it is really the last day. This impressed me a lot. For 33 years I see my face in the mirror every morning and think that if today is my last day, then I should do what I want. For several days I did not get the answer to my question. I will die early, this thinking inspires me to do more work in life. I was diagnosed with cancer only a few years ago.
The doctor told me that I would be able to live for three to six months. I asked that I tell my family about my illness and my work. I got my treatment, surgery was done. I'm fine now. I saw death very closely. Nobody wants to die but death is a truth, which everyone has to face one day.
Follow
Like
Comment
Facebook:Vivek Joshi
Insta:Vivekjoshi2340
TikTok:Vivekjoshi17
~:ViVEk JoSHi:~
Tuesday, December 24, 2019
Saturday, December 21, 2019
Mark Zuckerberg
- फेसबुक के मालिक का क्या नाम है ? 2017 में उनकी कुल संपति कितनी रही ! 2017 फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है . इससे लोग अपने विचार , फोटोज , वीडियोस शेयर करते है . दुनिया का हर तीसरा वयक्ति इस साइट से जुड़ा हुआ है . हर उम्र का आदमी इससे जुड़ना चाहता है . लगभग 2 अरब से ज्यादा लोग फेसबुक से जोड़े हुए है . आने वाले सालो में ये सख्या और ज्यादा हो जाएगी . फेसबुक के मालिक का नाम मार्क जुकेरबर्ग है उन्होंने इस वेबसाइट की खोज February 4 , 2004 को की थी . और आज ये वेबसाइट दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट है . मार्क जुकेरबर्ग साल 2017 में दुनिया के पाचवे अमीर आदमी रहे . फोर्बेस के अनुसार 2017 में उनकी कुल सम्पति 72 . 3 billion USD अरब डॉलर रही . साल 2015 फेसबुक ने व्हाट्सप्प को ख़रीदा था . और साल 2012 में इंस्टाग्राम को खरीदा . लेकिन 2018 में उनकी कुल सम्पति लगभग 90 अरब डॉलर तक पहुचने के आसार है . मार्क जुकेरबर्ग अभी भी फेसबुक के चेयर पर्सन और सीईओ है . वो अपनी । कंपनी खुद चलते है . और अपने एम्प्लोयी को मोटीवेट करते रहते है . उनका विचार ये है दो अरब लोगों को कनेक्ट करने में मदद करना बहुत ही अद्भुत व सुखद है और मेरे अब तक के जीवन की वो चीज है जिस पर मुझे सबसे अधिक गर्व है ।
- What is the name of Facebook owner? What was his total wealth in 2017! 2017 Facebook is a social networking site. With this, people share their thoughts, photos, videos. Every third person in the world is connected to this site. A man of every age wants to join it. More than 2 billion people have joined Facebook. This number will become more in the coming years. Facebook owner's name is Mark Zuckerberg. He discovered this website on February 4, 2004. And today this website is the third highest traffic website in the world. Mark Zuckerberg was the fifth richest man in the world in 2017. According to Forbes, his total assets in 2017 were 72. 3 billion USD billion. The year 2015 Facebook bought WhatsApp. And bought Instagram in 2012. But in 2018, his total wealth is expected to reach about 90 billion dollars. Mark Zuckerberg is still the Chairman and CEO of Facebook. He is his. The company itself operates. And they keep their employee motive His idea is that helping two billion people connect is very amazing and enjoyable and is the thing in my life that I am most proud of.
It is learned from this story. As a small man in life, one must walk along, as the importance of being born in the game of chess is realized when the queen has become. Is
:- ViVEk JoSHi
Follow
Like
Comment
Facebook : ViVEk JoShi
Insta : Vivekjoshi2340
TikTok :@Vivekjoshi17
Friday, December 20, 2019
Dashrath Manjhi-Powerfull Story
- बिहार के गाव में जन्मे दशरथ मांझी बहुत गरीब परिवार से थे । सही समय पर डॉक्टरी सहायता नहीं मिल पाने के कारन पत्नी फाल्गुनी देवी का निधन कम उम्र में हो गया था । तभी मांझी ने अकेले ही गेहलौर पहाड़ काट कर रास्ता बनाना शुरू किया । 22 साल बाद मांझी का सपना पूरा हुआ उसने उस पहाड़ी की छाती चीर के 360 फुट लम्बा , 25 फुट गहरा और 30 फुट मीटर चौड़ा रास्ता बना डाला । पर्वत तोड़ने के बाद शहर से गांव तक की 80 KM दूरी केवल 13 KM रह गयी ।
- Born in Gava, Bihar, Dashrath Manjhi was from a very poor family. Wife of Falguni Devi died at an early age due to lack of medical aid at the right time. Then Manjhi single-handedly started cutting the Gehlour mountain. Manjhi's dream came true after 22 years, he made a 360-foot-long, 25-foot deep and 30-foot-meter wide path to rip the chest of that hill. After breaking the mountain, the 80 KM distance from the city to the village was reduced to only 13 KM.
Ye khani se dosto me apko ye khena chata hu ki aap apni life me kuch bhi kar sakte hai ,you are best in life...
Like
Comment
Facebook : Vivek joshi
Insta : Vivekjoshi2340
TikTok : @Vivekjoshi17
-: ViVEk JoSHi
Subscribe to:
Posts (Atom)
True Line :~ 1 ViVEk JoSHi
"Always remember one thing in life where there is no struggle and there is no success." ...
-
"Always remember one thing in life where there is no struggle and there is no success." ...
-
_So don't worry, he trusts in God, he sure does get hungry, but he never gets hungry._ ~तो चिंता मत करो, वह भगवान पर भरोसा करता ह...